Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

अलीगढ़ पहुंचा हिजाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने जारी की नोटिस

Hijab विवाद अलीगढ़ तक पहुंचा, कॉलेज में हिजाब और भगवा गमछा बैन

कर्नाटक का हिजाब विवाद कई दिनों से देश भर में छाया हुआ है। इस मामले पर हर पार्टी के नेता प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, हिजाब प्रकरण का असर अब उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। यह मामला अलीगढ़ के स्कूलों में भी पहुंच गया है।

अलीगढ़ के धर्म समाज कॉलेज ने कैंपस में हिजाब और भगवा को पूरी तरह से बैन कर दिया है। इसके लिए कॉलेज प्रशासन ने जगह-जगह नोटिस चस्पा किए हैं। नोटिस में कहा गया है, ‘सभी स्‍टूडेंट्स को सूचना दी जाती है कि उन्‍हें निर्धारित यूनिफॉर्म में कॉलेज आना चाहिए। यदि वे निर्धारित यूनिफॉर्म में नहीं हैं तो कॉलेज प्रशासन उन्‍हें कॉलेज में प्रवेश से रोकने के लिए बाध्‍य होगा। इसलिए इस आदेश का सख्‍ती से पालन किया जाना चाहिए।’

हिजाब विवाद पर नोटिस में कहा गया है, ‘क्लास और एग्जाम चल रहे हैं। कुछ विद्यार्थी कॉलेज में चेहरा ढक कर आ रहे हैं, इसको हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्टूडेंट्स को बताया जाएगा कि अगर कॉलेज में पढ़ने आते हैं तो छात्रों का चेहरा खुला होना चाहिए। चीफ प्रॉक्टर के साथ हमने योजना बनाई है। नोटिस चस्पा कर दी गई है और जल्दी से जल्दी उसको लागू करेंगे। इस तरीके से हिजाब लगाना या भगवा पहनना कॉलेज के अंदर बैन है।’

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close