Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

लखीमपुर खीरी हिंसा: जेल से बाहर आया आशीष मिश्रा, टिकैत ने किया आंदोलन का ऐलान

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मारने का आरोपी आशीष मिश्रा जेल से रिहा कर दिया गया है। वह 129 बाद जेल से बाहर आया है। उसे बीते गुरुवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी।

वहीं, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आशीष मिश्र की रिहाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। टिकैत ने विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा पर निशाना भी साधा है।

राकेश टिकैत ने कहा कि हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हुई थी। लखीमपुर खीरी प्रकरण को पूरे देश ने देखा। इस जघन्य अपराध को करने के बाद भी आशीष मिश्र को तीन महीने के भीतर जमानत मिल गई। टिकैत ने कहा कि हर कोई इसे देख रहा है। वह आज जेल से बाहर निकलेगा और एसकेएम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close