उत्तराखंड में जारी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बीच सीएम धामी की पत्नी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन
उत्तराखंड में आज 70 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक होगी। वोटिंग के लिए सूबे में 11,697 केंद्र बनाये गये हैं। चुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, धन सिंह रावत आदि की किस्मत का फैसला होगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया। वह अपना वोट ना होते हुए भी वोटिंग सेंटर के अंदर पहुंचीं। वह आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए ना सिर्फ वोटिंग सेंटर के दरवाजे पर पहुंचीं, बल्कि उस वक्त उनके पास बीजेपी का पार्टी सिंबल, प्रचार सामग्री भी थी। इस पर पुलिस ने एतराज जताया और उनको बाहर निकाला गया।
बता दें कि उत्तराखंड में 11 बजे तक 18.97 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। राज्य में वोटिंग 8 बजे शुरू हुई थी।