Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकीराष्ट्रीयव्यापार

भारत सरकार ने 54 और चीनी ऐप्स पर लगाया बैन, बताई यह वजह

54 चाइनीज ऐप्स पर सरकार ने लगाया बैन, देश की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला  | न्यूजबाइट्स

 

भारत सरकार जल्द ही 54 और चीनी ऐप्स को बैन करने जा रही है। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी ANI ने हाल ही में ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए दी। भारत सरकार का मानना है कि चीन और भारत के बीच के तंग हालातों में इन ऐप्स से देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है और इसलिए इन्हें बैन करने का आदेश जल्द जारी किया जाएगा। इन ऐप्स में AppLock और Garena Free Fire जैसे कई सारे लोकप्रिय ऐप्स शामिल हैं।

बैन होने वाले ऐप्स की लिस्ट में ये नाम हैं शामिल

बता दें कि फिलहाल उन ऐप्स के नामों की पूरी लिस्ट तो जारी नहीं की गई है, जिन्हें सरकार बैन कर रही है लेकिन जितने नाम सामने आए हैं उनमें ब्यूटी कैमरा: स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा: सेल्फी कैमरा, ईक्वलाइजर एंड बेस बूस्टर, कैमकॉर्ड फॉर सेल्सफोर्स एंट, इसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वीवा वीडियो एडिटर, टेनसेन्ट एक्सराइवर, ऐप लॉक और डुअल स्पेस लाइट जैसे ऐप्स शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस तरह का फैसला सरकार पहली बार नहीं ले रही है। पिछले साल भी सरकार ने PUBG, टिकटॉक और कैम स्कैनर जैसे कई सारे ऐप्स बैन किए थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close