Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

यूपी चुनाव : अब तक सबसे ज्यादा 41.13% मतदान शामली और सबसे कम 28.66% गौतमबुद्ध नगर में हुआ

 

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। कोरोना के चलते वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने 1 घंटे का समय बढ़ाया है। पहले चरण में 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। 58 सीटों में से 12 सीटें संवेदनशील हैं। ये सीटें खैरागढ़, फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, बाह, छाता, मथुरा, सरधना, मेरठ शहर, छपरौली, बड़ौत, बागपत और कैराना हैं। पहले चरण में 898 मोहल्ले और 5535 पोलिंग सेंटर संवेदनशील रखे गए है।

पश्चिम यूपी की 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है। दोपहर एक बजे तक इन जिलों में 35% वोटिंग हुई है। शामली में वोटिंग के प्रति लोगों में अच्छा उत्साह दिख रहा है। यहां 1 बजे तक 41% वोटिंग हो चुकी है। दूसरे नंबर पर हापुड़ और तीसरे पर बागपत है।

यहां क्रमश: 40% और 38% वोटिंग हुई है। वहीं, गौतमबुद्ध नगर में महज 28% मतदान हुआ है। कई जिलों में EVM खराब होने की सूचना है। इसके अलावा, वोट डालने के वीडियो भी वायरल हुए हैं। वहीं, कई जगहों पर मतदान का विरोध होने की भी सूचना है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close