बीते 24 घंटे में कोरोना के 67,084 नए मामले सामने आए, 1241 लोगों की हुई मौत
भारत में कोरोना वायरस के दैनिक आंकड़ों में तो गिरावट जारी है लेकिन मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 10 फरवरी के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 67,084 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 1 लाख 67 हजार 882 लोग कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं। इस दौरान 1241 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। कोरोना वायरस से अब तक कुल हुई मौतों का आंकड़ा 5 लाख 06 हजार 520 है।
देश में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 7 लाख 90 हजार 789 है। देश में कोरोना के कुल मामलों के सक्रिय केस 1.86 फीसदी हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 4,24,78,060 है और रिकवरी 4,11,80,751 है।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 171.28 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,71,28,19,947 है। देश में कोरोना रिकवरी रेट बढकर 96.95 प्रतिशत हो गई है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट 4.44% है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मकता दर 6.58% है।