Main Slideतकनीकीव्यापार

Renault Duster SUV का भारत में उत्पादन हुआ बंद, जल्द ही रुक जाएगी इसकी बिक्री

 

Renault India की कॉम्पैक्ट SUV Renault Duster भारतीय बाजार की एक लोकप्रिय SUV है। जनवरी 2022 के आंकड़ों के मुताबिक अब इस कार का उत्पादन नहीं किया जाएगा और अब कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पुष्टि हुई है कि इसका उत्पादन बंद हो गया है।

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि पहले इस बात की जानकारी सामने आई थी कि Renault Duster का उत्पादन 2022 तक बंद कर दिया जाएगा। जिस कॉम्पैक्ट SUV को वास्तव में इस सेगमेंट में रोल मिला है, वह इस साल भारत में अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाएगी।

यह बाजार-विशिष्ट संशोधनों के साथ एक वैश्विक पेशकश है और अपनी मजबूत क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि कॉम्पैक्ट SUV स्पेस में कड़ी प्रतिस्पर्धा की तुलना में इसका डिजाइन और फीचर-सेट पुराना है। जहां सेकंड-जेन Renault Duster कभी भी भारतीय तटों तक नहीं पहुंचा है।

वहीं सीधे तीसरे-जेन मॉडल के लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है, जो विद्युतीकरण के साथ भी संगत होगा। Renault Duster के लिए सबसे हालिया अपडेट में दो इंजन विकल्प शामिल हैं, जिसमें कंपनी द्वारा केवल पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया था।

इनमें पहला 1.5-लीटर डीजल इंजन था, जोकि 106 बीएचपी की पावर प्रदान करता है, जबकि दूसरा 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जोकि 156 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। दोनों में स्टैण्डर्ड तौर पर मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है, लेकिन केवल टर्बो-पेट्रोल में CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

हालांकि Renault Duster ने बीएस6 अपडेट में अपनी सबसे अनूठा फीचर खो दिया था, जोकि एक ऑल-व्हील ड्राइव वेरिएंट था। जहां Renault India ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है, वहीं Renault Duster अभी भी डीलर स्टॉक में खरीद के लिए उपलब्ध होगी।

इसकी कीमत की बात करें तो मौजूदा समय में Renault Duster को 9.86 लाख रुपये से 14.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच बेचा जा रही है। Renault Duster का मुकाबला भारत में Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Maruti S-Cross जैसी कारों से होता है।

बता दें कि Renault India ने हाल ही में भारतीय बाजार में 8 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है, कंपनी ने एक दशक में यह आंकड़ा पार किया है। कंपनी की Duster SUV को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और उसके बाद अब Kwid व Triber को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

कंपनी की लेटेस्ट मॉडल Renault Kiger है, जिसे कंपनी से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। कंपनी ने बीते एक दशक में 530 नए सेल्स व सर्विस पॉइंट खोल लिए हैं। कंपनी के डस्टर को सबसे पहले 2012 में लाया गया था और इस मिड साइज एसयूवी को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।

उसके बाद Kwid को शानदार प्रतिक्रिया मिली है, उसके बाद कंपनी की तीसरी सफल मॉडल Triber रही है। Kwid को साल 2015 में लाया गया था और पिछले साल नवंबर में चार लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं Triber को अगस्त साल 2019 में लॉन्च किया गया था और जल्द ही इसकी एक लाख बिक्री पूरी होने वाली है।

कंपनी ने बीते दो साल में 150 फैसिलिटी जोड़ी है। वर्तमान में कंपनी के पास 250+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स मौजूद है, इसके साथ ही कंपनी ग्रामीण इलाकों में बढ़त बना रही है। Renault ने 1 लाख वाहनों के एक्सपोर्ट का आंकड़ा पार कर लिया है, कंपनी वर्तमान में अपने कारों Kwid, Triber व Kiger को दुनिया भर के 14 देशों में भेजा जाता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close