अभिनेता अमोल पालेकर की तबियत खराब, पुणे के अस्पताल में भर्ती
1970 और 80 के दशक में के सुपरहिट एक्टर अमोल पालेकर की तबियत खराब होने के बाद उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्म के जरिए मिडिल क्लास हीरो की पहचान बनाने वाले अमोल पालेकर का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि उन्हें खराब तबियत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है और हालत स्थिर है।
फेफड़ों में दिक्कत के चलते उन्हें पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह पिछले कई साल से फेफड़ों की परेशानी से पीड़ित रहे हैं। उनकी पत्नी संध्या गोखले के मुताबिक, “अमोल पालेकर ठीक हो रहे हैं और पहले से उनका स्वास्थ्य काफी बेहतर है।”
77 साल के अमोल पालेकर अस्सी के दशक में कई सुपरहिट फिल्मो का हिस्सा रह चुके हैं। छोटी सी बात, रजनीगंधा और गोलमाल के जरिए उन्हें खास पहचान मिली। अमोल पालेकर के 70 और 80 के दशक में चितचोर, भूमिका, श्रीमान श्रीमती, अनकही, रंग-बिरंगी, घरोंदा, सावन, बातों बातों में जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम कर मिडिल क्लास हीरो के तौर पर काफी वाहवाही लूटी थी।