यूपी चुनाव 2022 : बीजेपी के बाद अब ओवैसी ने सपा-रालोद पर साधा निशाना, पूछा इस सवाल का जवाब
AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ऊपर हुए हमले के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी और रालोद (आरएलडी) गठबंधन पर निशाना साधा है। ओवाैसी ने कहा, ‘हम सिर्फ वोट डालने वाले ही नहीं हम वोट हासिल करने वाले भी हैं।’
ओवैसी ने यूपी में अल्पसंख्यकों की राजनीति करने वाली पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा- ‘जब वो और उनका समाज मुश्किलों के तूफानों से गुजर रहे थे उस वक्त यह दोनों पार्टियां कहां थी। ये कहीं पर भी दिखाई न दिए। पूछिए ट्रिपल तलाक का गलत कानून जब बीजेपी लेकर आई तो पूछिए सपा और RLD से आपकी इसपर क्या राय है तो जुबान खामोश हो जायेगी।’
बता दें कि AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर कुछ दिनों पहले हमला हुआ था। इस समय वह यूपी चुनाव में सक्रिय हैं। इस बीच उनकी सलामती के लिए दुआएं लगातार मांगी जा रही हैं। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच 3 फरवरी को ओवैसी मेरठ से दिल्ली की ओर लौट रहे थे। उसी दौरान कुछ हमलावरों ने उन पर फायरिंग की थी। इस केस में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया था।