Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
8 मई को खुलेंगे बद्रीनाथ मंदिर के कपाट, पुजारियों ने बसंत पंचमी पर की घोषणा
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आठ मई को सुबह 6.15 बजे खोले जाएंगे। पुजारियों ने शनिवार को यह घोषणा की। हिंदू देवता विष्णु को समर्पित यह मंदिर हर साल सर्दियों के आगमन पर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है और गर्मियों की शुरुआत में इसे दोबारा खोला जाता है।
Uttarakhand: The portals of Badrinath Temple to reopen on May 8th at 6.15 am.
(File photo) pic.twitter.com/XdMXwY0WN6
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2022
यह मंदिर पूरी सर्दियों में बर्फ से ढका रहता है। पूर्व टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह के शाही पुजारियों ने बसंत पंचमी के मौके पर मंदिर के कपाट खोलने की तारीख और समय की घोषणा की। परंपरा के अनुसार, मंदिर के कपाट खोलने की तिथि पूर्व टिहरी नरेश की कुंडली के आधार पर तय की जाती है।