सीएम योगी ने किया ऐलान, यूपी में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी के बाद से खुलेंगे
कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 फरवरी के बाद से स्कूल व कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना होगा।
गोरखपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि ‘कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में है। वहीं, स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बोर्डिंग स्कूलों में दो बेड्स के बीच उचित दूरी रखनी होगी।
वहीं कोरोना के कम आ रहे मामलों के बीच केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रलाय का कहना है कि स्कूलों को सभी गाइडलाइंस का पालन करना होगा। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 99 फीसदी शिक्षक और स्टाफ वैक्सीन की दोनों डोज ला चुकी है।