Main Slideप्रदेश

कोयले के अवैध खनन के दौरान दर्दनाक हादसा, 13 लोगों की मौत

 

झारखंड के धनबाद में कोयला खनन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को के निरसा प्रखंड के इसीएल मुगमा एरिया में 20 फीट ऊपर की ऊंचाई से चालकर गिरने के कारण करीब 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों की इसमें दबने की अशंका व्यक्त की जा रही है।

मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। आनन-फानन में कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया गया, जबकि कुछ घायलों का इलाज वहां के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह भारी संख्या में महिला, पुरुष कई समेत बच्चे अवैध उत्खनन करने के लिए आउटसोर्सिंग पर आए थे। वहां ईसीएल प्रबंधन की ओर से ट्रेंच कटिंग किया गया थ।

तभी अचानक 20 फीट के ऊपर से चालकर भर भराकर नीचे गिर गया, जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग दब गए. घटना की जानाकारी मिलने के बाद धनबाद के निरसा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उसके बाद कोयले से दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई। इधर जैसे ही स्थानीय लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो लोग भारी संख्या में आउटसोर्सिंग के पास जुट गए। पुलिस और इसीएल प्रबंधन का इस बारे में कहना है कि इस हादसे में जांच की जा रही है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close