साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।
— Sadhvi Pragya singh thakur (@SadhviPragya_MP) January 30, 2022
उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि ”आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं। उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें।”
आपको बता दें कि यह दूसरा मौका है जब कोरोना के साये में देश का बजट पेश किया जा रहा है। कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में इस बार संसद भी आ गई है। सत्र शुरू होने से महज 10 दिन पहले , 20 जनवरी तक संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।