Main Slideतकनीकी

स्मार्टफोन्स में बैटरी की समस्या से पाएं निजात, बिना चार्ज किए ऐसे बढ़ाएं बैटरी लाइफ

 

हम जब भी एक नया स्मार्टफोन खरीदते हैं तो खरीदते समय कई सारे फीचर्स पर ध्यान देते हैं जिनमें एक फीचर बैटरी लाइफ भी है। हमारे स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ जितनी भी अच्छी क्यों न हो, समय के साथ कम होती जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप चुटकियों में अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

फोन के प्रोसेसर को कंट्रोल करें
अगर आप अपने स्मार्टफोन पर सिर्फ वेब पर सर्फिंग कर रहे हैं तो आपके फोन के प्रोसेसर को फूल स्पीड पर काम करने की जरूरत नहीं है और अगर ऐसा हो रहा है तो आपका फोन ओवरवर्क कर रहा है। ऐसे में अपने फोन की सेटिंग्स में बैटरी के ऑप्शन में जाएं और ‘एन्हैन्स्ड प्रोसेसिंग’ के ऑप्शन को ऑफ कर दें।

नोटिफिकेशन्स मैनेज करें
अगर आपके स्मार्टफोन पर फेसबुक, यूट्यूब और ऐसे अन्य ऐप्स से पुश नोटिफिकेशन्स आते हैं तो हम आपको बता दें कि ये भी काफी बैटरी खाते हैं। जिन ऐप्स का आप बहुत इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनके पुश नोटिफिकेशन्स को सेटिंग्स में जाकर ऑफ कर दें और बैटरी बचाएं।

वाईफाई का करें बंद
वाईफाई का इस्तेमाल आपका मोबाईल डेटा तो बचाता है लेकिन फोन की बैटरी की काफी बर्बादी हो जाती है। वाईफाई ऑन रखने से काफी बैटरी जाती है इसलिए वाईफाई के ऑप्शन को जब जरूरत हो तभी ऑन करें, बाकी समय के लिए इसे बंद रखें।

ऐप्स को बंद करें
जिस तरह कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद शट दोन किया जाता है, उसी तरह, अपने स्मार्टफोन पर भी ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बंद करें। ऐप्स बैकग्राउन्ड में भी चलते रहते हैं और फिर फोन की बैटरी भी खाते रहते हैं, खासकर कि ज्यादा स्टोरेज लेने वाले ऐप्स।

पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी को तेजी से गिरने से बचाना चाहते हैं तो स्मार्टफोन में दिए गए पावर सेविंग मोड का इस्तेमाल करें, जो फोन की बैटरी को ड्रेन होने से बचाएगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close