Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

अमित शाह ने बंद किया घर-घर प्रचार कैंपेन, कोरोना के मद्देनज़र लिया फैसला

 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने डोर-टू-डोर कैंपेन बंद कर दिया है। उन्होंने अपने 25 मिनट के कार्यक्रम की अवधि भी कम करते हुए इसे महज 5 मिनट कर दिया है।

दरअसल, प्रचार के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण कोविड की गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा था। बता दें कि हाल ही में अमित शाह ने यूपी के कैराना में घर-घर जाकर प्रचार किया इसे लेकर विपक्ष समेत सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रया सामने आई थी।

बता दें गृहमंत्री अमित शाह के पर्चे बांटने को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि बीजेपी कोरोना बांट रही है। इसके साथ ही लोगों ने भी सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रया जाहिर की थी। लिहाजा अमित शाह ने अब प्रचार के दौरान एहतियात बरतते हुए फैसला लिया है कि वह चुनाव प्रचार के लिए अब घर-घर जाकर अभियान नहीं चलाएंगे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close