कोरोना पर काबू के लिए यूपी में 24-29 जनवरी तक चलेगा विशेष स्क्रीनिंग अभियान
लखनऊ। कोरोना संक्रमण के प्रसार को काबू में करने के लिए योगी सरकार एक बार फिर प्रदेशव्यापी स्क्रीनिंग अभियान शुरू करने जा रही है। अभियान के तहत 24 से 29 जनवरी के बीच स्वास्थ्यकर्मी, निगरानी समिति के सदस्य घर-घर दस्तक देंगे और सभी की सेहत का हालचाल लेंगे। कोविड के संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की आरआरटी के माध्यम से टेस्टिंग होगी तो सभी को दवाइयों का मुफ्त पैकेट भी दिया जाएगा।
बुधवार को टीम-09 की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से प्रदेशव्यापी स्क्रीनिंग अभियान बाबत निर्देश मिलने के बाद से तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना प्रसार को नियंत्रण में ट्रेसिंग का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। अपनी निगरानी समितियों के सहयोग से हमने पिछली लहर में घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य किया, जिससे कोविड नियंत्रण में सहायता मिली। इस बार भी ऐसे ही प्रयास की जरूरत है। अतः प्रदेशव्यापी सर्विलांस कार्यक्रम चलाया जाए। इस कार्यक्रम में निगरानी समितियां/स्वास्थ्यकर्मी घर-घर पहुंचें। लक्षणयुक्त लोगों की पहचान करें। जरूरत के अनुसार टेस्ट कराएं और हर संदिग्ध मरीज को मेडिकल किट उपलब्ध कराएं। यही नहीं, अपूर्ण टीकाकवर वाले लोगों की सूची भी तैयार की जाएगी, ताकि कोई भी बिना टीकाकवर के न रहे। इस विशेष अभियान के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण शुरू हो गया है। अभियान गांवों और शहरी वार्डों में एक साथ शुरू होगा।