अफ़ग़ानिस्तान में भूकंप के झटके, 26 लोगों की मौत
अफगानिस्तान के पश्चिमी हिस्से में सोमवार को आए भूकंप में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप इतना तगड़ा था कि अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांत बडघिस के कादिस जिले में घर भी गिरने लगे।कई लोगों की तो घरों में दबने की वजह से मौत हो गई है।
माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटके की तीव्रता 5.6 रही। इससे पहले शुक्रवार को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद के नजदीक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
अफगानिस्तान से सटे पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में शुक्रवार रात 5.6 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं थी। भूकंप का झटका पेशावर, मानशेरा, बालाकोट और चारसादा सहित खैबर-पख्तूनख्वा के कई शहरों में महसूस किया गया था। भूकंप का झटका उत्तर में गिल्गित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में भी महसूस किया गया था।