उत्तराखंड: महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी में शामिल, सीएम धामी ने दिलाई सदस्यता
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलिसिला जारी है। इसी बीच महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरिता आर्य को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
बीजेपी में शामिल होने के बाद सरिता आर्य ने कहा कि ‘जहां सम्मान मिलेगा, मैं वहीं रहूंगी। अब से बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए काम करूंगी। कांग्रेस ने महिला शक्ति और महिला वर्ग की उपेक्षा की है इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हो रही हूं।’
बता दें कि रविवार को बीजेपी ने धामी कैबिनेट के मंत्री हरक सिंह रावत को पार्टी से बर्खास्त किया था। बीजेपी ने हरक सिंह रावत को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला है। पार्टी से निकाले जाने के बाद हरक सिंह रावत का कहना है कि वो कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आने वाली है।