पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन होगा मतदान
पंजाब में विधानसभा चुनाव की तारीख टालकर आगे बढ़ा दी गई है। यहां अब 14 की बजाय 20 फरवरी को मतदान होगा। संत रविदास जयंती के चलते यहां के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से चुनाव टालने की मांग की थी। सभी दलों ने पत्र लिखकर कहा, ’16 फरवरी को संत रविदास जयंती है।
पंजाब के लाखों श्रद्धालु पूजा करने के लिए वाराणसी जाएंगे। ऐसी स्थिति में वह वोट नहीं डाल सकेंगे। इसलिए चुनाव की कोई और तिथि घोषित कर दी जाए।’ इसी के चलते अब पंजाब में चुनाव की तारिख को आगे बढ़ा कर 20 फरवरी कर दिया गया है।
सभी 117 विधानसबाह सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होंगे। पंजाब के लिए अधिसूचना 25 जनवरी को जारी होगी। नामांकन पात्र 1 फरवरी तक भरे जायेंगे। 4 फरवरी तक पंजाब में सभी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट आएगी।
पंजाब में विधानसभा चुनाव टालने की अपील राज्य की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों जिसमें सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और सूबे के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस ने की थी। सूबे के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी ने अपील की थी कि चुनाव की तारीख को कम से कम छह दिनों के लिए आगे कर देना चाहिए।