उत्तराखंड : बीजेपी से निष्कासित किये गए ‘हरक सिंह रावत’, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कही ये बात
विधानसभा चुनाव 2022 से ऐन वक्त पहले उत्तर प्रदेश की तरह ही उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी में खींचतान मची हुई है। हरक सिंह रावत को उत्तराखंड की बीजेपी सरकार में मंत्री पद से बर्खास्त और बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रावत पर परिवार के लिए टिकट मांगने के लिए पार्टी पर दबाव बनाने का सोमवार को आरोप लगाया। भाजपा सरकार में हरक सिंह रावत पहले ही दिन से असहज नजर आ रहे थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “हरक सिंह रावत अपने समेत परिवार के सदस्यों के लिए टिकट की मांग करते हुए पार्टी पर दबाव बना रहे थे। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया। हमारी एक अलग नीति है, हमने तय किया है कि चुनाव में एक परिवार से एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। एक ही परिवार में हम 2 टिकट या 3 टिकट नहीं देंगे क्योंकि हमारी पार्टी इसके खिलाफ रही है।”
#WATCH | "Uttarakhand BJP Minister Harak Singh Rawat was putting pressure on the party (seeking party tickets) for his family members but we have a different policy, only one member of a family will be given a party ticket for elections," says Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami pic.twitter.com/AyVpAcSsob
— ANI (@ANI) January 17, 2022
बीजेपी से निष्कासित होने के बाद रावत ने कहा, कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि वो बिना किसी शर्त के कांग्रेस के लिए काम करते रहेंगे।