Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

जलपाईगुड़ी ट्रेन हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत, चश्मदीदों ने सुनाई आपबीती

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस गुरुवार शाम करीब 5:15 मिनट पर पटरी से उतर गई। अब तक हादसे की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वहीं 45 से ज़्यादा लोग घायल हैं जिन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गई हैं और सवारियों से भरे 4 डिब्बे पूरी तरह से पलट गए हैं। हादसे के वक्त ट्रेन पर 1,053 यात्री सवार थे।

घटना की जानकारी मिलते ही तमाम राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम अभी भी जारी है। वहीं चश्मदीदों ने बताया कि ये हादसा कैसे हुआ। बीकानेर एक्सप्रेस में सवार मेहताब ने बताया कि, हम पीछे वाले डिब्बे में थे तभी ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया और आगे के कई डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। हम इस हादसे में बच गए। मैं अपने 11 साथियों के साथ सफर कर रहा था। हादसा होने के बाद हम लोग डर गए।’

ट्रेन में सवार दूसरे चश्मदीद दीपक ने बताया कि वो एस-1 बोगी में सफर कर रहे थे। जब अचानक से एक तेज झटका लगा तो हमें पता चला कि एक्सीडेंट हो गया है। जब बाहर निकलकर देखा तो आगे के सभी डिब्बे नीचे गिरे पड़े थे। बता दें कि ये हादसा ठीक उस वक्त हुआ जब दिन ढलने ही वाला था, साथ ही घना कोहरा भी लगा हुआ था। जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी भी हुई। गैस गटर की मदद से ट्रेन के डिब्बों को काटा जा रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close