Main Slideखेलराष्ट्रीय
इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पर कोरोना का कहर, 7 भारतीय खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर के कहर से भारतीय खिलाड़ी भी अछूते नहीं हैं। कोरोना ने अब इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पर अपना कहर बरपाया है, जिसमें 7 भारतीय खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। इस बात की जानकारी बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने दी है। सभी संक्रमित खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में इन खिलाड़ियों के नाम किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका राहुल ठकर, तृसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन अमन सिंह और खुशी गुप्ता बताए जा रहे हैं। हालांकि, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने पॉजिटिव खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए हैं।
खिलाड़ियों का 12 जनवरी को RT-PCR टेस्ट कराया गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 11 जनवरी को हुई थी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही दो भारतीय खिलाड़ी- बी. साई प्रणीत और ध्रुव रावत कोरोना संक्रमित पाए गए थे।