Main Slideप्रदेश

यूपी में 1.93 लाख लोगों ने ली प्री-कॉशन डोज, 34 लाख से ज्यादा किशोरों का हुआ टीकाकरण

लखनऊ। कोविड से बचाव की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट की शानदार रणनीति के लिए सराहे जा रहे उत्तर प्रदेश ने 22 करोड़ डोज का पड़ाव पार कर लिया है। वहीं टेस्टिंग की बात करें तो यहां सैम्पल की जांच भी 09 करोड़ 53 लाख के पार हो गई है। उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंट लाइन वर्करों और वरिष्ठ नागरिकों को प्री-कॉशन डोज देने का कार्यक्रम जोरों से चल रहा है। महज तीन दिनों के भीतर 01 लाख 93 हजार से अधिक लोगों को कोविड टीके की बूस्टर डोज मिल चुकी है। दूसरी ओर15-17 आयु वर्ग के टीकाकरण को किशोरों में उत्साह और अभिभावकों में जागरूकता का ही नतीजा है कि महज 09 दिनों में 34 लाख 25 हजार से अधिक किशोरों ने टीकाकवर ले लिया।

आंकड़ों के लिहाज से देखें तो बीते 30 दिसंबर को यूपी में 20 करोड़ डोज पूरे होने का कीर्तिमान बना था। इसके महज 13 दिनों के भीतर 02 करोड़ टीके लगाकर 22 करोड़ डोज पूरे कर लिए गए। टीकाकरण की देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी 22 करोड़ डोज लगाकर पहले पायदान पर बना हुआ है। दूसरे स्थान पर 14.15 करोड़ डोज लगाकर महाराष्ट्र है, जबकि पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, बिहार क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। बता दें कि 09 करोड़ 53 लाख टेस्ट और 22 करोड़ से अधिक टीके की डोज लगाने वाले उत्तर प्रदेश में करीब 56% वयस्क आबादी को टीके की दोनों डोज लग चुकी है, जबकि 92% ने कम से कम एक डोज जरूर लगवा ली है। टीकाकरण को तेज करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम को आधार बनाते हुए जिलों की प्राथमिकता तय की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और टीकाकरण को तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि लोगों में पैनिक न हों, इसलिए उन्हें सही, सटीक और समुचित जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को बताया जाना चाहिए कि घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों, औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से हो। बिना स्क्रीनिंग किसी को प्रवेश न दिया जाए। मुख्यमंत्री ने होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों से सतत संवाद बनाये रखने और मेडिकल किट पहुँचाने के निर्देश भी दिए हैं।

यूपी में 57,355 कोविड मरीज, 95.5% है रिकवरी दर

प्रदेश में नए कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी देखी जा रही है। हालांकि अन्य राज्यों की अपेक्षा यहां न केवल बेहद कम केस कम मिल रहे हैं, बल्कि रिकवरी दर भी बेहतर है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 39 हजार 771 सैम्पल की टेस्टिंग में गौतमबुद्ध नगर में 1992, लखनऊ में 2181, मेरठ में 1250, गाजियाबाद में 1526 केस, वाराणसी में 490, आगरा में 652 मुरादाबाद में 559 और प्रयागराज में 281 सहित कुल 13,681 नए केस भी मिले। इसी अवधि में 700 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 57,355 है। अब तक 16 लाख 90 हजार 226 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में यूपी की रिकवरी दर 95.5 फीसदी है।

ऐसे बनता गया रिकॉर्ड
02 करोड़- 06 जून
03 करोड़- 26 जून
04 करोड़ – 17 जुलाई
05 करोड़- 03 अगस्त
06 करोड़- 17 अगस्त
07 करोड़- 29 अगस्त
08 करोड़- 07 सितंबर
09 करोड़- 15 सितंबर
10 करोड़- 25 सितंबर
11 करोड़- 04 अक्टूबर
12 करोड़- 18 अक्टूबर
13 करोड़- 29 अक्टूबर
14 करोड़- 14 नवंबर
15 करोड़- 22 नवंबर
16 करोड़- 29 नवंबर
17 करोड़- 07 दिसंबर
18 करोड़- 14 दिसंबर
19 करोड़- 22 दिसंबर
20 करोड़- 30 दिसंबर
21 करोड़- 07 जनवरी
22 करोड़- 12 जनवरी
——————

सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य
——————
राज्य—————टीकाकरण
1- उत्तर प्रदेश – 22.01 करोड़
2- महाराष्ट्र – 14.15 करोड़
3- पश्चिम बंगाल- 11.20 करोड़
4- मध्य प्रदेश- 10.64 करोड़
5- बिहार – 10.56 करोड़

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close