Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेशराष्ट्रीय

प्रयागराज : माघ मेले की शुरुआत से पहले कोरोना ने दी दस्तक, 7 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

 

यूपी के प्रयागराज में माघ मेले की शुरुआत से पहले ही कोरोना ने दस्तक दे दी है। ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

इस बात की पुष्टि माघ मेले के एसपी राजीव नारायण मिश्र ने की है। उन्होंने बताया कि ‘यहां तैनात 7 पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया हैं। इसके साथ ही अब एक बार फिर से सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। माघ मेले की शुरुआत 14 जनवरी मकर संक्रांति के स्नान से शुरु होगी।’

पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरुप के कई मामले सामने आ रहे हैं जो बेहद संक्रामक वायरस हैं। ऐसे में प्रशासन ने माघ मेले के लिए कई गाइडलाइंस जारी हैं की हैं। इसके तहत मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र जरूरी हो गया है। उन्हें इस टीकाकरण को अपने साथ लाना होगा और प्रशासन के कहने पर दिखाना भी होगा। इसके साथ ही संगम नोज पर घाट को चौड़ा किया गया है ताकि भीड़ होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close