राहुल गाँधी ने विदेश से बीजेपी पर बोला ज़ोरदार हमला, कहा – ‘नफरत को हराने का अच्छा मौका है’
राहुल गाँधी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही विदेश रवाना हो गए। लेकिन विपक्षी दलों पर निशाना साधने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रहे हैं। इटली से उन्होंने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार तरीके से हमला बोला है। इटली से राहुल ने लिखा है कि ‘चुनाव में नफरत को हराने का अच्छा मौका है।’
सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने #Elections2022 ‘इलेक्शन 2022’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया, ‘‘नफ़रत को हराने का सही मौक़ा है।’’ बता दें कि इलेक्शन कमीशन ने बीते शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रमों की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी से लेकर सात मार्च तक सात चरणों में मतदान होगा, वहीं उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक ही चरण में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को मतदान होगा। इन पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को होगी।