Main Slideप्रदेश
मुंबई एयरपोर्ट : खड़े विमान के आगे धूं-धूं कर जल गया ट्रैक्टर, बड़ा हादसा टला
मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरी फ्लाइट को पुशबैक देने वाले वाहन (ट्रैक्टर) में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ जिससे बड़ा हादसा टल गया।
यह हादसा V26R स्टैंड पर हुआ। वाहन को मुंबई से जामनगर जाने वाली फ्लाइट को पुशबैक देना था। हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। जिस वक़्त ये हादसा हुआ उस वक्त विमान पर 85 लोग सवार थे। हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग को जल्दी से बुझाया।
इस दौरान फ्लाइट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। विमान ने 12.04 बजे उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि विमान को धकेलने वाला ये ट्रैक्टर होता है। इसे एयर इंडिया की फ्लाइट को पुशबैक करने के लिए ये ट्रैक्टर लाया गया था। ये ट्रैक्टर विमान के काफी पास में खड़ा था। तभी अचानक आग लग गई।