अमेरिका : न्यूयॉर्क स्थित इमारत में लगी भीषण आग, 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर स्थित एक अपार्टमेंट में आग लग गई जिसमें 9 बच्चों सहित 19 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घायल हुए लोगों में एक दर्जन की हालत गंभीर है। ऐसा माना जा रहा है कि आग रविवार सुबह खराब इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से लगी और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। आग इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर एक डुप्लेक्स में सुबह 11 बजे के आसपास लगी और कुछ ही देर में उसने कई घरों को अपने आगोश में ले लिया।
आग को काबू में करने के लिए करीब 200 फायर फाइटर्स को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। न्यूयॉर्क सिटी के फायर डिपार्टमेंट के कमिश्नर डेनियल निग्रो ने कहा कि विभाग आग लगने की वजहों की जांच कर रहा है। अधिकारी का कहना है कि दूसरी एवं तीसरे फ्लोर के एक ड्यूपलेक्स अपार्टमेंट से आग फैलनी शुरू हुई। फायर डिपार्टमेंट न्यूयॉर्क के कमिश्नर डैनियल नीग्रो ने आग की गंभीरता की तुलना साल 1990 में हुए हैप्पी लैंड सोशल क्लब की आग से की जिसमें 87 लोग मारे गए थे। अवैध रूप से संचालित उस क्लब में कोई स्प्रिंकलर नहीं था।