जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा एजेंसियों को LOC के पास मिला पाकिस्तानी झंंडे वाला एक विमान के आकार वाला गुब्बारा, जांच जारी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को LOC के सांबा सेक्टर से एक विमान के आकार मिला गुब्बारा बरामद किया है। गुब्बारे में पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है। यह गुब्बारा जिला सांबा सेक्टर के घगवाल स्थित नर्सरी फॉरेस्ट एरिया राजपुरा से बरामद किया गया है। क्षेत्र की संवेदनशीलता और पूर्व में पाकिस्तान की तरफ से किए गए घुसपैठ व जासूसी के प्रयासों को संज्ञान में लेते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक गुब्बारे में एक तरफ से लाल रंग से पाकिस्तान का झंडा बना हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ गुब्बारे में ‘PIA’ लिखा गया है। हालांकि यह गुब्बारे कहां से Jammu and Kashmir LOC के पास पहुंचा है, यह सुरक्षा एजेंसियों के लिए जांच का विषय बना हुआ है।
इस क्षेत्र से पूर्व में भी कई बार सुरक्षा बल अभियान चलाकर पाकिस्तान से तस्करी कर भारत लाए जा रहे हथियार और नशे की खेफ बरामद कर चुकी है। बीते सोमवार को बीएसएफ ने क्षेत्र में चलाए गए एक तलाशी अभियान के दौरान हथियार और नशीले पदार्थों की एक खेप बरामद की थी। सुरक्षा बलों के मुताबिक सांबा सेक्टर स्थित चमलियाल सीमा चौकी के पास एक सफेद रंग का बोरा बरामद किया था। जिसकी जांच करने पर बोरे के अंदर से पांच मैगजीन, तीन एक 47 राइफल, चार पिस्तौल, सात गोलियां और नशीले पदार्थों के पैकेट बरामद किए गए थे।