अमेरिका में जारी है कोरोना का कोहराम, बीते 24 घंटे में 10 लाख से ज़्यादा मरीज़ संक्रमित
दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। अमेरिका में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं। पाए गए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि सभी अस्पताल मरीज़ों से भरे हुए हैं। हालांकि आईसीयू में भर्ती होने वालों की संख्या अभी कम है।
कोरोना के खतरे के चलते राष्ट्रपति जो बाइडन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। उधर, ब्रिटेन, इटली और फ्रांस समेत यूरोपीय देशों में रिकॉर्ड केस आ रहे हैं। अमेरिका में एक दिन में 10 लाख मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। ये किसी भी देश में पाए गए दैनिक मामलों में सबसे ज़्यादा है।
अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स एंड द चिल्ड्रन हॉस्पिटल एसोसिएशन के अनुसार, 30 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के लिए अमेरिका में 3,25,000 से अधिक बच्चों में कोरोना के मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो हफ्तों की तुलना में एक नया उच्च स्तर और लगभग दोगुना है।