Main Slideप्रदेशराष्ट्रीयव्यापार

दिल्ली : चांदनी चौक की लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, 58 दुकानें जल कर खाक

 

राजधानी दिल्ली में लाल किले के सामने लाजपत राय मार्केट में गुरुवार सुबह आग लग गई जिससे 58 छोटी दुकानें जल कर खाक हो गयी। इन सभी दुकानों में कपड़ो का व्यापार किया जा रहा था। फायर की 12 गाड़ियो ने आग पर काबू पाया। वहीं आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जिन दुकानों में आग लगी है वह सभी 6/4 साइज की हैं। आग सुबह 4:45 पर लगी थी। फिलहाल फोगिंग का काम किया जा रहा है। मार्केट में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा की दुकानें है। यहां रेडी पटरी की दुकानें ज्यादा हैं। इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है। खास तौर पर अभी ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों का कारोबार यहां पर हो रहा था। दुकानें ठंड के कपड़ों से भरी हुई थीं। दुकानदारों ने बताया कि आग की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है।

फिलहाल लोगों का कहना है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। क्योंकि राजधानी दिल्ली में बारिश हो रही है कुछ वक्त से तेज हवाएं चल रही है। इस वजह से आग लग सकती है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close