कुलगाम : सुरक्षाबलों ने टीआरएफ संगठन से जुड़े 2 और आंतकियों को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हांथ बहुत बड़ी सफलता लगी है। इस बार यह मुठभेड़ कुलगाम के ओके क्षेत्र में हुई और दोनों ओर से चली फायरिंग में सुरक्षाबलों ने द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) संगठन से जुड़े 2 आंतकियों को मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय लोग हैं।
कुलगाम जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और 2 आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में आतंकवादियों की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल ने ऑपरेशन को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह हल्की बर्फबारी के बीच पुलिस को कुलगाम के ओके गांव में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है।
कश्मीर आईजीपी विजय कुमार ने एक बयान में कहा, “#KulgamEncounterUpdate: 01 और #आतंकवादी मारे गए (कुल = 2)। मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ से जुड़े हैं। वे कई आतंकी अपराधों में शामिल थे।”