मेरठ : कंबल पाने के लालच में प्रसपा नेता की रैली में मची भगदड़, दर्जनों घायल
सोमवार को मेरठ के सिवालखास क्षेत्र के जानी खुर्द मे गंगनहर किनारे क्रिकेट ग्राउंड पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) नेता अमित जानी की जनसंकल्प महारैली की थी। इस दौरान अमित जानी की चुनावी रैली में कंबल बांटने का कार्यक्रम भी रखा गया था। जैसे ही कंबल बंटना शुरू हुआ, भीड़ बेकाबू हो गई और रैली में भगदड़ मच गई।
भीड़ कंबलों के लिए आपस में भिड़ गई, माहौल बिगड़ने लगा। भगदड़ में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी घायलों को पुलिस ने घर भेज दिया। आलम यह हो गया था कि मंच से आयोजकों ने माइक पर एनाउंस करना पड़ा कि कुछ लोग दब गए हैं उन्हें उठाया जाए। इसे देखते हुए पुलिस ने कार्यक्रम के संयोजक अमित जानी को हिरासत में ले लिया है।
रैली में शिवपाल यादव के आने की भी चर्चा थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे। नेता अमित जानी ने रैली में भीड़ को कंबल देने का भी वादा किया था। कंबल के चक्कर में यहां भारी भीड़ पहुंच गई। न शिवपाल आए और न कंबल मिला तो भीड़ में गुस्सा फूटने लगा। जैसे ही कंबलों का वितरण शुरू हुआ, भीड़ में कंबलों के लिए मारामारी होने लगी। लोग एक दूसरे पर चढ़कर कंबल के लिए भिड़ने लगे।
रैली में भगदड़ मचने की सूचना पर रोहटा, जानीखुर्द, टीपीनगर, सरुरपुर चार थानों की पुलिस और एक कंपनी पीएसी मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां केवल 100 लोगों के आने की परमिशन ली थी, जबकि रैली में पांच हजार से अधिक की भीड़ पहुंच गई। पुलिस, पीएसी ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराकर घर भेजा।
प्रसपा नेता अमित जानी शिवपाल यादव की पार्टी से मेरठ के सिवालखास क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी में हैं। अमित जानी ने रैली में कहा कि अगर सपा, प्रसपा के गठबंधन से मुझे क्षेत्र से टिकट नहीं मिलेगा तो मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और चुनाव से पहले जनता को वॉशिंग मशीन, स्मार्ट फोन भी बांटूगा। बता दें कि जनता को बांटने के लिए एक ट्रक कंबल लाए गए थे।