वाराणसी : सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुए शतरुद्र प्रकाश
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब ज़्यादा दिन दूर नहीं है लेकिन सियासी दलबदल का सिलसिला जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीजेपी ने फिर से झटका देते हुए वाराणसी से सपा एमएलसी शतरुद्र प्रकाश को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है।
शतरुद्र प्रकाश डॉ राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होकर समाजवादी युवजन सभा बीएचयू के सदस्य बने थे। इसके बाद से उन्होंने कई आंदोलनों का नेतृत्व किया। एक बार तो उन्होंने राष्ट्रपति भवन में घुस कर भी प्रदर्शन किया था।
बता दें कि नवंबर में सपा के चार एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, रमा निरंजन और नरेंद्र भाटी ने बीजेपी का दामन थाम लिया था। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी इन सदस्यों को निकाय क्षेत्र एमएलसी चुनाव में उतार सकती है, क्योंकि ये सभी दिग्गज हैं और अपने-अपने इलाके के मजबूत नेता माने
जाते हैं।