सौरव गांगुली ने की भारतीय टीम की सराहना, कहा – परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में हो रहे टेस्ट मैच में जीत हासिल की है। भारत इसी के साथ यहां टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बन चुका है। कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैच जीते है। कोहली की अगुवाई में टीम के इस प्रदर्शन से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी खुश हैं और उन्होंने भारत की जीत की सराहना की है।
सौरव गांगुली ने कहा कि ‘वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा।’
गांगुली ने ट्विटर पर लिखा, “टीम इंडिया के लिए शानदार जीत, नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं, इस श्रृंखला को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी। दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा, नए साल का आनंद लें।