Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Oppo K9x, जानें डिजाइन और फीचर्स के बारे में
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना नया स्मार्टफोन, Oppo K9x लॉन्च कर दिया है। ओप्पो का यह नया स्मार्टफोन, कंपनी की सीरीज, Oppo K9 Series का चौथा स्मार्टफोन है। इस सीरीज में Oppo K9 Pro, Oppo K9s और Oppo K9 लॉन्च किया जा सकता है।
Oppo K9x को उसके फीचर्स के साथ उसकी डिजाइन और खूबसूरती के लिए भी काफी पसंद किया जा रहा है। ओप्पो का यह स्मार्टफोन 6.49-इंच के फुल एचडी+ रेसोल्यूशन वाले डिस्प्ले, 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के सैम्पलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में आपको 90.6% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 480nits की ब्राइटनेस और 405ppi की पिक्सल डेन्सिटी मिलेगी। कई सारे दूसरे ओप्पो स्मार्टफोन्स की तरह इसमें भी डिस्प्ले की बाईं ओर, सबसे ऊपर एक पंच होल दिया गया है।
Oppo का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 चिपसेट पर काम करता है और इसमें आपको 2.4GHz की क्लॉक स्पीड मिलेगी। इसमें आपको Mali-G57 MC2 जीपीयू भी दिया जा रहा है। इसे फैंस कुल तीन वेरिएंट्स में खरीज सकते हैं, जिनमें कुल 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। ये स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी देता है।
ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन एक ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें 64MP का मेन सेन्सर, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का ब्लैक एंड व्हाइट पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी लेने और वीडियो बनाने के लिए यूजर्स को इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और फेस अनलॉकिंग फीचर वाला यह स्मार्टफोन 3.5mm के हेडफोन जैक के साथ आता है और एंड्रॉयड 11 पर चलता है।
इस स्मार्टफोन को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है जहां इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत $219 (करीब 16,325 रुपये) है, 8GB RAM और 128GB के स्टोरेज वाले वेरिएंट को $235 (लगभग 17,515 रुपये) में खरीदा जा सकता है और 8GB RAM और 256GB की स्टोरेज कपैसिटी वाले टॉप मॉडल की कीमत $266 (करीब 19,826 रुपये) है।