झारखंड : हेमंत सोरेन की सरकार ने दो साल पूरे होने पर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर कही ये बात
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के 2 साल पूरे होने पर बड़ा ऐलान किया है। सीएम हेमंत सोरेन ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी की बड़ी घोषणा की है।
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ‘पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है। हमने तय किया है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गरीब मजदूर वर्ग को 25 रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया है। यह फैसला 26 जनवरी से लागू होगा।’
इसके अलावा सीएम सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ‘रख रहे तीसरे वर्ष में कदम। जन सहयोग से फिर पूर्ण होगा सफर। जहां होगी झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के साथ विकास। सर्वजन के साथ सुखद यात्रा फिर पूर्ण करेगी आपकी सरकार। आइये साथ चलें। नये झारखण्ड की राह चलें।’
रख रहे तीसरे वर्ष में कदम। जन सहयोग से फिर पूर्ण होगा सफर। जहां होगी झारखण्डी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा के साथ विकास। सर्वजन के साथ सुखद यात्रा फिर पूर्ण करेगी आपकी सरकार…
आइये साथ चलें.. नये झारखण्ड की राह चलें…@HemantSorenJMM pic.twitter.com/hWZOpFaoef— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 29, 2021
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार के 2 साल पूरे होने पर राज्य के विभिन्न इलाकों के लिए करोड़ों की विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। विभिन्न विभागों की ओर से दर्जनों लोगों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। झारखंड स्टूडेंट क्रेडिट और कृषि पाठशाला, जनशिकायतों के लिए हेल्पलाइन सहित कुछ नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।