Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयप्रदेशराष्ट्रीय

गोवा में ओमीक्रॉन का पहला केस आया सामने, ब्रिटेन से लौटा बच्चा संक्रमित

 

गोवा में ओमीक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। यहां 8 साल के बच्चे में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार को कहा कि ‘लड़का 17 दिसंबर 2021 को ब्रिटेन से आया था और उसके ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में की गई जांच से हुई है।’

राणे ने कहा कि ‘राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल के तहत सभी कदम उठाएगी और जरूरत पड़ेगी तो कड़े उपाय भी करेगी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने आगामी नववर्ष समारोह के मद्देनजर पहले ही पर्यटन उद्योग से जुड़े हितधारकों से कह दिया है कि वे सतर्क रहें और सुनिश्चित करें कि उत्सव के दौरान कोविड-19 का प्रसार नहीं हो।’

बता दें कि देशभर में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 582 हो गए हैं। सोमवार को गोवा के अलावा राजस्थान में भी ओमिक्रॉन के संक्रमित मिले हैं। राजस्थान में ओमिक्रॉन के तीन नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के दो मरीज जयपुर और एक मरीज उदयपुर में मिला है। प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या अब 46 हो गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close