ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए महिलाओं को किया जागरूक, 28वें हेल्थ केयर सेंटर का किया गया शुभारंभ
वाराणसी : साईं निवास हेल्थ केयर के द्वारा शनिवार को 28वें हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने गुरुबाग स्थित अमृत पॉलीक्लिनिक में मुंबई कैंसर हॉस्पिटल से पहुंची डॉक्टर प्रिया गणेश कुमार ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे देश में ग्रीवा कैंसर से 77000 महिलाओं की मृत्यु हो जाती है। इसका कारण ग्रीवा कैंसर के शुरूआती लक्षणों को छुपाना है और आसपास की महिलाओं में जानकारी ना होने से कोई भी छोटा-मोटा घरेलू उपचार करना है।
इस कैंसर को विकसित होने में 15 वर्ष लगते हैं। अगर शुरूआती लक्षणों में जांच करा लिया जाए तो तत्काल उपचार द्वारा ठीक हो सकता है। अमृत पॉलीक्लिनिक की डायरेक्टर डॉक्टर प्रियम्बदा तिवारी और कंसलटेंट डॉक्टर श्वेता तिवारी ने बताया कि कैंसर के लक्षण संभोग के दौरान खुजली होना, महिलाओं में ज़्यादा देर तक पानी आना और माहवारी के दौरान काफी दिन तक ब्लड आना है। मुंबई से आई डॉक्टर प्रिया गणेश कुमार, कैंसर हॉस्पिटल की डॉक्टर रूचि पाठक,डॉक्टर सुधा सिंह ,डॉक्टर श्वेता तिवारी आदि की मौजूदगी इस दौरान थी।