Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

ऑस्कर 2022 की रेस से बाहर हुई ‘पेबल्स’, निर्देशक विग्नेश शिवन ने निराशा व्यक्त की

 

निदेशक पी.एस. विनोथराज की ‘पेबल्स’ ऑस्कर के अगले दौर से बाहर हो गई। यह फिल्म इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में 15 फाइनलिस्ट की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में नाकाम रही है। इसकी घोषणा बुधवार सुबह एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ने की।

Oscars 2022 shortlist: India's official entry, Pebbles out of race

 

अकादमी ने अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी सहित 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की।’पेबल्स’ के निर्माता निर्देशक विग्नेश शिवन ने ‘पेबल्स’ को शॉर्टलिस्ट नहीं करने पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट किया, “यह जांचना कि हमारी फिल्म सूची में आ गई है या नहीं, यह एक बड़ी उपलब्धि है, हां! लेकिन फिर भी! हमारे जैसे स्वतंत्र सिनेमा निर्माताओं के लिए जो खुशी और गर्व हम ला सकते थे वह उल्लेखनीय होता, यदि हम अगली सूची में जगह बना लेते।”

इस श्रेणी में शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने वाली फिल्में हैं ‘ग्रेट फ्रीडम’ (ऑस्ट्रिया), ‘प्लेग्राउंड’ (बेल्जियम), ‘लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम’ (भूटान), ‘फ्ली’ (डेनमार्क), ‘ कम्पार्टमेंट नंबर 6’ (फिनलैंड), ‘आई एम योर मैन’ (जर्मनी), ‘लैम्ब’ (आइसलैंड), ‘ए हीरो’ (ईरान), ‘द हैंड ऑफ गॉड’ (इटली), ‘ड्राइव माई कार’ ( जापान), ‘हाइव’ (कोसोवो), ‘प्रेयर्स फॉर द स्टोलन’ (मेक्सिको), ‘द वस्र्ट पर्सन इन द वल्र्ड’ (नॉर्वे), ‘प्लाजा कैट्रेडल’ (पनामा) और ‘द गुड बॉस’ (स्पेन) है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close