कल से हो रही है प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत, जानें कहां होगा आयोजन
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत बुधवार यानी 22 दिसंबर से हो रही है। कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि सभी दर्शक घर बैठे कबड्डी के मैच देख सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कबड्डी के सभी मैचों का प्रसारण कब और कहां होगा। साथ ही कौन सा मैच कब आयोजित किया जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग 2021 के मैच 22 दिसंबर से शुरू होंगे और 20 जनवरी 2022 को इस लीग का पहला चरण पूरा होगा। दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल फरवरी के महीने में खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग के सभी मैच बैंगलोर के शेरटन ग्रांड व्हाइटफील्ड होटेल और कॉनवेंसन सेंटर में खेले जाएंगे।एक दिन में तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मैच साढ़े सात बजे, दूसरा मैच साढ़े आठ बजे और तीसरा मैच साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग 2021 सीजन के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स पांच भाषाओं में पीकेएल के मैचों का प्रसारण करेगा। हिंदी और अंग्रेजी के अलावा तेलगू, तमिल और कन्नड़ भाषा में ये मैच देखे जा सकते हैं। मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच के लाइव अपडेट्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।