Main Slideतकनीकीव्यापार

LG ने लॉन्च किया शानदार गेमिंग लैपटॉप LG UltraGear17G90Q, जानें फीचर्स

 

LG ने एक नए गेमिंग लैपटॉप LG UltraGear17G90Q को लॉन्च किया है। LG के 17G90Q गेमिंग लैपटॉप में 1,920 x 1,080 आईपीएस पैनल का दावा किया गया 1 मिलीसेकंड रिस्पॉन्स टाइम और 300 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है।

यह 11वीं जनरेशन के इंटेल टाइगर लेक एच प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो NVIDIA Geforce TM RTX 3080 मैक्स-क्यू ग्राफिक्स कार्ड के साथ है। लैपटॉप दो डुअल चैनल डीडीआर4 रैम विकल्पों में आता है। यह 16 जीबी और 32जीबी और इसके एम.2 डुअल एसएसडी स्लॉट (एनवीएमई) के साथ 1टीबी तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

यह एक वेपर चैंबर के साथ आता है, जिसके बारे में उनका दावा है कि ज्यादा चलने पर भी लैपटॉप को ठंडा रखता है। इसके अलावा, इसका वजन 2.64 किलोग्राम है, यह प्रति-की आरजीबी बैकलिट कीबोर्ड, यूएसबी 4 जेन 3 ए-2 टाइप-सी, यूएसबी 3.2 जेन 2 ए-1 टाइप-सी, एचडीएमआई, आरजे 45, डीसी-इन साथ ही माइक्रोएसडी/यूएफएस पोर्ट के साथ आता है।

हुड के नीचे 93वॉट की बैटरी, डुअल माइक के साथ एफएचडी वेब कैमरा, वाई-फाई 6ए और इंटेल किलर वायरलेस के साथ-साथ डीटीएस एक्स अल्ट्रा के साथ 2 तरह के स्पीकर हैं। लैपटॉप के बारे में अधिक जानकारी सीईएस 2022 के दौरान उपलब्ध होगी। कंपनी जनवरी 2022 में कोरिया में शुरू होने वाले नए एलजी अल्ट्रा गियर गेमिंग लैपटॉप को वैश्विक बाजार में धीरे-धीरे पेश करेगी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close