Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीय

भारत की हरनाज संधू के सिर सजा मिस यूनिवर्स 2021 का ताज

 

21 साल बाद भारत के लिए सुनहरा पल आया है। जहां एक ओर मिस यूनिवर्स 2021 पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। वहीं, इस खिताब को भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में संपन्न हुआ। इस कॉम्पिटिशन के प्रीलिमिनरी पार्ट में 75 से ज्यादा हसीनाएं और टैलेंटेड महिलाएं प्रतिभागी रहीं। वहीं, टॉप 3 में तीन देशों की महिलाओं ने जगह बनाई और वहीं, अब भारत की हरनाज कौर संधू ने सबको पीछे छोड़ ये खिताब अपने नाम कर लिया है। इस बार मिस यूनिवर्स 2021 को उर्वशी रौतेला ने जज किया साथ ही दिया मिर्जा भी समारोह का हिस्सा बनीं।

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग व कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद भी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ये दो प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम करने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और तब वह टॉप 12 तक पहुंची थीं। मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग में भी कदम रख चुकी हैं। हरनाज के पास दो पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ हैं।

बता दें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में देश ने दो बार अपनी जगह बनाई है। हरनाज देश की तीसरी मिस यूनिवर्स हैं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने देश का प्रतिनिधित्व किया था, जिन्होंने इस ताज को हासिल किया था। वहीं, साल 2000 में लारा दत्ता ने इस ताज पर अपना नाम दर्ज किया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close