Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराष्ट्रीय

हरिद्वार में विसर्जित की गईं बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां

हरिद्वार में विसर्जित की गईं बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां

देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को पूरे विधि विधान और सैन्य सम्मान के साथ हरिद्वार गंगा में विसर्जित की गईं। उनकी दोनों बेटियां दिल्ली से अस्थि कलश लेकर सुबह करीब साढ़े 11 बजे हरिद्वार वीआईपी घाट पहुंचीं। इस दौरान सेना की ओर से अंतिम सलामी दी गई। वीआईपी घाट पर सेना का बैंड और टुकड़ियां भी मौजूद रहीं।

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शोक संवेदना व्यक्त करते कहा कि ”अभी हाल ही नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर सीडीएस बिपिन रावत से  मुलाकात हुई थी। उनसे उत्तराखंड और देश की सुरक्षा आदि मसलों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी। उनका विशेष लगाव उत्तराखंड से था। हाल ही में उन्हें रायवाला रेलवे रेलवे स्टेशन के पास आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होना था। जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही थी। अगर आज वह हमारे बीच होते तो वह भी उस कार्यक्रम का हिस्सा बनते।”

बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य 11 सैन्य अधिकारियों का आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close