Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

जब गाँव में विशाल अजगर निकलने से ग्रामीणों में मची खलबली, ऐसे किया गया रेस्क्यू

 

यूपी के औरैया जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव बेलपुर में देर शाम अजगर निकलने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। खेतों की ओर गए कुछ लोगों की नजर झाड़ी में फंसे अजगर पर गई तो उन्होंने शोर मचा कर ग्रामीणों को इकठ्ठा किया। इसके बाद सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद रेस्क्यू अभियान के तहत क्षेत्रीय अधिकारी ने किसी तरह अजगर को बोरे में भरा।

गांव बेलपुर में खेतों के किनारे एक झाड़ी में करीब तीन मीटर लंबा अजगर देखने पर ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गए। शोर शराबा होने पर पहुंचे कुछ और लोगों ने फंसे अजगर को झाड़ी से बाहर निकालने के लिए उसकी पूछ पकड़ खींचा। इस बची पहुंचे वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी सुदेश यादव ने रेस्क्यू अभियान के तहत ग्रामीणों की मदद ली।

सुदेश यादव ने बताया कि अजगर का वजन करीब 60 किलो है। पहले भी अजगर निकलने की घटना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुछ किसान खेतों पर पानी लगाने गए हुए थे। उनकी नजर अजगर पर पड़ी थी। सूचना मिलने से कुछ मिनट बाद टीम पहुंची थी। कड़ी मशक्कत कर अजगर को प्लास्टिक बोरे में भरकर बीहड़ में छोड़ दिया गया है। वहीं अजगर को बीहड़ में छोड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उनका कहना है कि करीब तीन महीने पहले भी दो बार अजगर निकलने की घटना आसपास के क्षेत्राें में हो चुकी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close