CrimeMain Slideप्रदेशस्वास्थ्य

ब्रांडेड दूध की थैली से दूध निकालकर दूषित पानी भरकर बेचने वाला गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच यूनिट 11 ने गोरेगॉव इलाके से ब्रांडेड दूध की थैली से असली दूध निकालकर उसमें दूषित पानी भरकर मार्किट में बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है जो अपने घर में सिरिंज के मदद से ब्रांडेड दूध की थैली से दूध निकालकर उसकी जगह दूषित पानी भरकर लोगों को बेचने का काम करता था.

कांदीवली क्राइम ब्रांच यूनिट 11 को जानकारी मिली थी कि गोरेगॉव के इलाके में कुछ लोग असली दूध की जगह दूषित पानी मिलाकर होटल और चाय की टपली पर बेंचते थे. जिसको लेकर क्राइम ब्रांच की टीम में पीआई पाटिल की मदद से मौके पर छापेमारी की जहां से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया.

आरोपी का नाम सैदुल बाकया कम्मापती (38) है उसके घर से 125 लीटर मिलावटी दूध की थैली बरामद की गई जानकारी के मुताबिक यह काफी लंबे समय से ब्रांडेड दूध की थैली में पानी मिलाकर बेचने का काम करते थे ऐसे में क्राइम ब्रांच और फूड एंड ड्रग्स की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close