Main Slideराष्ट्रीयव्यापार

फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार बनाई जगह

फोर्ब्स की सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में निर्मला सीतारमण ने लगातार तीसरी बार बनाई जगह

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोर्ब्स की शक्तिशाली महिलाओं की वार्षिक सूची में जगह बनाई है। फोर्ब्स ने दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची जारी की है। इस सूची में निर्मला सीतारमण 37 वें स्थान पर हैं।

यह लगातार तीसरा वर्ष है जब निर्मला सीतारमण ने इस सूची में जगह बनाई है। पिछले साल वह 41वें और 2019 में 34वें स्थान पर थीं। निर्मला सीतारमण के अलावा, सूची में एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नादर ​​(52), बायोकॉन की कार्यकारी अध्यक्ष किरण मजूमदार-शॉ (72), और नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर (88) भी शामिल हैं।

आपको बता दें कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरे नंबर पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं। वहीं, यूरोपियन सेंट्रल बैंक की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, इस सचूी में जनरल मोटर्स की सीईओ मैरी बारा चौथे जबकि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की पूर्व पत्नी मेलिंडा फ्रेंच गेट्स पांचवें स्थान पर हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close