Main Slideतकनीकी

Infinix ने भारत में लॉन्च किया नया लैपटॉप Infinix INBook X1, जानें कीमत और फीचर्स

 

Infinix ने भारत में अपना नया लैपटॉप Infinix INBook X1 लॉन्च कर दिया है। लैपटॉप में 14-इंच की FHD डिस्प्ले है, और यह 10वीं पीढ़ी के Intel Core i3, i5 और i7 चिपसेट द्वारा संचालित है।

Infinix INBook X1 की कीमत

कोर आई3 सीपीयू, 8 जीबी रैम और 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ Infinix INBook X1 बेस मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। 8 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज के साथ कोर i5 सीपीयू वैरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है। दोनों मॉडल ऑरोरा ग्रीन और नोबल रेड जैसे रंगों में आते हैं। कोर i7, 16 जीबी रैम और 512 जीबी एसएसडी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 55,999 रुपये है। I

Infinix INBook X1 के स्पेसिफिकेशन्स

Infinix INBook X1 की थिकनेस लगभग 16.3mm है और इसका वजन 1.48kg है। इसमें 14 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो फुल एचडी रेजोल्यूशन, 100 प्रतिशत एसआरजीबी कलर गैमिट ​​और 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है। INBook X1 की स्क्रीन पतले बेज़ल से घिरी हुई है। इसमें 180 डिग्री हिंज और बैकलिट कीबोर्ड है। नोटबुक विंडोज 11 होम पर चलता है।

Infinix INBook X1 की Battery

Infinix INBook X1 10वीं पीढ़ी के कोर i3, i5 और i7 CPU द्वारा संचालित है। यह डिवाइस 8GB/16GB LPDDR4x रैम और 256GB/512GB PCIe 3.0 NVMe SSD स्टोरेज के साथ आता है। INBook X1 के अंदर मौजूद 55Wh बैटरी 13 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करती है और यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close