Samsung ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन Galaxy A03 Core, जानें कीमत और फीचर्स
सैमसंग ने भारत में अपना नया फोन Samsung Galaxy A03 Core लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन अपनी कीमत की वजह से काफी चर्चा में है। डिवाइस सिंगल 2GB रैम वैरिएंट में आता है और गैलेक्सी A03s के नीचे बैठता है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
कीमत
भारत में Samsung Galaxy A03 Core की कीमत 7,999 रुपये है। डिवाइस सिंगल 2GB + 32GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स एंड बैटरी
Samsung Galaxy A03 Core में 6.5-इंच का एलसीडी है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। फोन में फ्रंट कैमरे के लिए ऊपर की तरफ वाटर-ड्रॉप नॉच है, जो कि 5MP का सेंसर है। डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 8MP का सिंगल रियर कैमरा सेंसर है। डिवाइस एक Unisoc SC9863A SoC से पावर लेता है। इसे 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।