Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय
इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से हज़ारों लोग हुए पलायन को मजबूर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर इंडोनेशिया के जावा द्वीप का वीडियो वायरल हो रहा है जहां सेमेरू ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद का मंजर जिसने भी देखा, सिहर उठा। अचानक हुए ज्वालामुखी विस्फोट से दर्जन भर से अधिक लोगों की जान चली गई और एक झटके में हजारों लोग पलायन को मजबूर हो गए।
वीडियोज में तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता हैज्वालामुखी से निकलने वाली राख ने चार किलोमीटर तक के इलाके को अपनी आगोश में ले लिया। आसमान में ऊंचाई तक सिर्फ राख और धुएं का गुबार देखने को मिला। कम से कम 11 गांवों को ज्वालामुखी के लावा ने तबाह कर दिया।
BREAKING: Large eruption at Indonesia's Mount Semeru pic.twitter.com/UO78ZekatP
— BNO News (@BNONews) December 4, 2021