किसानों का विरोध झेलने के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंची कंगना रनौत
किसानों का विरोध झेलने के बाद श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंची कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने विवादों के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना रनौत ने किसानों को लेकर कई सारे विवादित बयान दिए थे जिसके बाद जाब में किसानों के एक संगठन ने घेर लिया था और वह मुश्किल में फंस गईं थी। पंजाब से निकलने के बाद कंगना अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंच चुकी हैं। इस दौरान वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने किसानों से संबंधित सवाल का जवाब दिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बांकेबिहारी मंदिर पहली बार आई हूं और मैं कृष्ण की भक्त हूं। कंगना ने कहा जो पार्टी देश के लिए राष्ट्रवादी की भावना रखेगी मैं उसके साथ खड़ी नजर आऊंगी और मैंने कभी किसानों से माफी नहीं मांगी, जो लोग सच्चे देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं उन लोगों को मेरी बातें कभी बुरी नहीं लगती।
कंगना ने आज सुबह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज साझा करके एक पोस्ट लिखा। उस पोस्ट में उन्होंने बताया कि वो दिल्ली से मथुरा जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए। वो मथुरा जाकर प्रभु श्री कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करेंगी। उन्होंने कार में बैठी हुई एक फोटो साझा करके कैप्शन में लिखा कि ‘एक खूबसूरत सुबह ड्राइविंग करके दिल्ली से मथुरा जाते हुए। कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए। कितना शानदार दिन है आज। ये पहली बार है जब कंगना मथुरा जा रही हैं श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन के लिए।’
‘
वही कंगना ने अपनी स्टोरी में एक पारंपरिक ड्रेस पहने हुए फोटो लगाई तथा लिखा कि वो श्रीकृष्ण जन्मभूमि जाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि ये पहली बार है जब वो वहां जा रही हैं। उन्होंने वहां पहुंचने की फोटोज शेयर कीं। उन फोटोज में नजर आ रहा है कि उनका वहां विशाल स्वागत हुआ है। एक फोटो में एक लड़के ने उन्हें मिठाईयां खिलाई। उन्होंने फोटो लगाते हुए लिखा कितना प्यारा है ये लड़का। कंगना के माथे पर तिलक है तथा वो काफी खुश दिखाई दे रही हैं। उनके आस पास बहुत लोगों की भीड़ है।